
नगर पथ विक्रेता का नया कारनामा
सहारनपुर मेला गुगाल स्थल पर फड़ो को लेकर मारा मॉरी हो रही है गरीब लोग परेशान होकर पथ ठेकेदार के पास पहुच जाते है जब उनको फड़ लगाने की परमिशन की आवश्यकता पड़ती है परेशान गरीब लोगों उक्त ठेकेदार के लोग एक हजार रुपये लेकर 3 रसीद देते है उसके बाद उनको फड़ के जगह आवंटित होती है सूत्र बताते है कि पथ ठेकेदार को एक करोड़ रुपये से अधिक का ठेका हुआ है नगर में व्यापारी संगठन व कुछ ताकतवर लोग पैसा नही देते है सूत्र ठेकेदार के घाटे को पुरा करने के लिए कर अधीक्षक निगम ने तरकीब निकाली की गरीब लोगों का खून चूसा जाए उनसे 150 रुपये फड़ से लिये जा रहे है जिसे गरीब लोग असमर्थ है इस जबरदस्ती से निगम अधिकारी भी अपनी आय करेगे ठेकेदार के माध्यम से गरीबो को लूटने का ज़रिया बना मंगल बाजार खूब लूट मचाई जारी नगर के अनेक स्थान ऐसे है जहाँ पर पथ की रसीद काटने की हिम्मत नही होती है क्योंकि अमीर लोग है लेकिन मंगल बाज़र में 2000 फड़ लगेगी तो ठेकेदार को 150 फड के हिसाब से अरबो रूपये एकत्र होने की संभावना जिसमे आय अधिकारियो को भी ठेकेदार से हॉगी क्योकि गरीबो के खून से सींचे पेसो को ठेकेदार वसूल रहा है धन्य हो
महापौर ध्यान दे संज्ञान ले
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़