एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते बड़े अपराधियों पर जारी है,जिलाबदर की कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते बड़े अपराधियों पर जारी है,जिलाबदर की कार्रवाई

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की 4 जिलाबदर अपराधियों पर बडी कार्रवाई,नोटिस तामील कराकर,कराई मुनादी

थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी दीपक उर्फ कान्हा,सागर,सन्नी उर्फ दिग्विजय एवम विशू उर्फ विश्वाजित पर यूपी गुंडा एक्ट-3 में हुई बडी कार्रवाई

जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों में चारों जिला बदर अपराधियों पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज

जिला मैजिस्ट्रेट सहारनपुर के दिशा निर्देश पर थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ चारो गैंग लीडरो के घर नोटिस तामील कराकर ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी

जिलाबदर अभियुक्त दीपक उर्फ कान्हा,सागर,सन्नी उर्फ दिग्विजय एवम विशू उर्फ विश्वाजित को पनाह देने वालो पर भी होगी कडी कार्यवाही,,नरेंद्र कुमार शर्मा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही चल रही है।आज सुबह थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता,उपनिरीक्षक रामबीर सिंह,चन्द्रपाल सिंह,कांस्टेबल मोनू तोमर, अंकित तोमर,दीपक कुमार एवम महिला हेड कांस्टेबल बबीता के साथ माननीय न्यायालय जिला मैजिस्ट्रेट सहारनपुर के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त दीपक उर्फ कान्हा पुत्र मान सिंह,सागर पुत्र मनोज सिंह,सन्नी उर्फ दिग्विजय पुत्र राजेन्द्र एवम विशू उर्फ विश्वाजित पुत्र अरविंद उर्फ दलजीत सभी निवासी ग्राम रायपुर थाना सरसावा के घर पहुंचकर सबसे पहले तो नोटिस तामील कराया गया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर सख्त हिदायत दी गई,कि यदी कोई भी सख्श‌ इन जिला बदर अपराधियो को पनाह देगा,तो होगी सख्त कार्रवाई।उसके बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को भी सख्त हिदायत दी,कि कोई भी सख्स जिलाबदर चारो अभियुक्तो को पनाह ना दे,यदी कोई भी ग्रामवासी या फिर रिश्तेदार इन चारो अभियुक्तो को पनाह देते हुए पाया गया,तो होगी संगीन‌ धाराओ में सख्त से सख्त कार्रवाई।सभी अभियुक्तों से नोटिस तामील कराने की प्रक्रिया को भी पुरा किया गया

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment