थाना सरसावा,थाना सदर बाजार,थाना जनकपुरी,थाना गागलहेडी एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर के थानों से

थाना सरसावा,थाना सदर बाजार,थाना जनकपुरी,थाना गागलहेडी एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की फरार अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा महिला के शारीरिक उत्पीड़न एवम दुष्कर्म का आरोपी

थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी, कब्रिस्तान से पेड़ चोरी की घटना किया पुलिस ने सफल अनावरण,4 कुंटल लिप्टिस के पेड़ के तने एवम पिकअप गाड़ी बरामद

थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,धारा 125(3)सीआरपीसी के मामले का शातिर वारंटी गिरफ्तार

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफतार,जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया

इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,गायों को चोरी कर उनका कटान करने वाले दो गौकश गिरफ्तार,पिकअप गाड़ी,नकदी एवम गौकशी के उपकरण हुए बरामद

एसएसपी,एसपी सिटी एवम एसपी देहात के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

एक के बाद एक छोटो/बड़े अपराधियों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मुथूत माइक्रोफिन‌ कम्पनी के लोन‌ की किस्तें ग्राहकों से वसूल कर कम्पनी में जमा न कर खुद के द्वारा हज्म कर लेने के आरोप में फरार हुए संदीप पुत्र सतीश‌ कुमार निवासी ग्राम टाण्डी थाना फलावदा जनपद मेरठ से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान न्यू नवीन नगर कालोनी से एक ऐसे वहशी दरिंदे को गिरफतार किया गया,जिसने एक महिला का शारीरिक उत्पीड़न कर रेप की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया था,जिसे इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणपाल सिंह व श्याम सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कब्रिस्तान से पेड़ चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक ऐसे शातिर चोर पैगाम पुत्र निवासी रैडी मुस्तकम थाना फतेहपुर को जमालपुर की पुलिया से एक पिकअप गाड़ी से 5 पेड़ों के कटे हुए 4 कुंटल पेड़ के तनों के साथ किया गिरफतार। पुलिस ने पेड़ चोरी अभियुक्त का घर चालान कर जेल भेज दिया गया है।जबकि थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा125(3)सीआरपीसी के मामले के एक शातिर वारंटी कलीम पुत्र आबिद निवासी ग्राम केलाशपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार। इधर थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राकेश पंवार ने भी जबरदस्ती सफलता हासिल करते हुए हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे सुखप्रीत उर्फ अजय पुत्र बलदेव निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को किया गिरफतार।बता दें,कि एक युवती ने थाने मे रिपोर्ट लिखाकर अभियुक्त सुखप्रीत पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।इसके अलावा एक अन्य मामले में
इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विकास चारण एवम रविन्द्र कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग बास्तम अंडरपास से गौकशी के मामले में फरार चल रहे दो गौकशो सुहैब पुत्र फैजान निवासी लहसवाडा शाहजीलाल क़स्बा देवबंद एवम सोनू उर्फ सलमान पुत्र इशाक निवासी सैय्यद कालोनी खानकाह क़स्बा देवबंद को एक आई-10 कार 2600 रूपए नकद एवम भारी मात्रा में गौकशी के उपकरणो के साथ उस समय पकड़ा,जब यह दोनो बदमाश चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देख गाड़ी सहित भाग खड़े हुए,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया।आपको बता दें,कि यह दोनो गौकश गायों की चोरी कर गाय के कटान के बाद उसका मांस दुकानों पर बेच दिया करते थे,लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment