
आक्रोशित सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को सेन समाज के आराध्य संत श्री सेन महाराज की मूर्ति चोरो को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन जिला अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने बताया कि काशी तालाब के समीप सेन पार्क मे स्थापित सेन समाज के संत श्री सेन जी महाराज की मूर्ति 26 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात असामाजिक व्यक्तियों चोरी कर ली गई है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हम सभी सेन बधु इस घटना से अत्यंत दुखी व आक्रोशित है और मांग करते है कि इस प्रकार के समाज विरोधी व्यक्तियो को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और सेन मंदिर का निर्माण करने कि अनुमति प्रदान करने कि कृपा करे जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि सेन जी महाराज पर छत सहित मंदिर बनाने की अनुमति प्रदान करें जिससे इस तरह की घटना की पुर्नवति न हो। इस अवसर पर अंजु सोनकपुरिया, सपना कुरावले, सरोज बोरखड़े, कल्पना बघेले, पावस दिपके, संगीता मालवी, रामदुलारी मालवी, संगीता नगदे, दुर्गेश मदारपुरे, शिवरतन जयसिंगपुरे, मनोज उच्चसरे, शिवनंदन श्रीवास, नारायण खवादे, ओम जयसिंगपुरे, कमल उच्चसरे, शिवदयाल कुरावले, भीम जयसिंगपुरे, आदर्श राठौर, गोरेलाल खवादे, सुनील सोनकपुरिया, संजु श्रीवास, एमएल बघेले, भगवान दास बोरकर, सदन कुरावले, रवीन्द्र नागोरे, संजय नगदे, दिनेश देशकर, रामनारायण उच्चसरे सहित सैंकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।