सार्वजनिक पानी प्याऊ का हुआ उद्घाटन
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। दिन पर दिन पारा बढ़ता जा रहा है और भीषण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ऐसे में राहगीरों को पीने के पानी की आवश्यकता होता है। आदर्श ग्राम बज्जरवाड़ा में मप्र जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी की नवांकुर संस्था ने आदर्श ग्राम बज्जरवाडा में मुख्य सडक मार्ग पर राहगीरों के लिए गर्मी से राहत देने के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था के लिए सार्वजनिक पानी प्याऊ की व्यवस्था की। इसके उद्घाटन अवसर पर ग्राम पंचायत पीसाजोड़ की सरपंच श्रीमती स्नेहलता इवने, गैलेंद्र राठौर, राजेश परते, ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत, परामर्शदाता अनिल शर्मा एवं नवांकुर संस्था के पवन परते एवं भूतपूर्व सरपंच जनपद कमलेश काकोडिय़ा भूतपूर्व सरपंच रामप्रसाद मर्सकोले, रामसिंग काकोडिय़ा, ग्राम कोटवार गोपाल बेले, रोशन काकोडिय़ा, दिनेश कुमरे, लवकेश कुमरे उनकी समिति के सदस्य उपस्थित रहे। ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत ने बताया कि प्यासे को जल पिलाने से बड़ा पुण्य नहीं है। जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत अनेक गतिविधियां विकासखंड घोड़ाडोंगरी में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उपाध्यक्ष मप्र जन अभियान परिषद (राज्यमंत्री) मोहन नागर के नेतृत्व में चलाई जा रही हैं। जिसमें जल संरचनाओं का निर्माण जल स्रोतों का गहरीकरण नदी तालाब की साफ सफाई हैंडपंप के आसपास साफ सफाई सोख्ता गढ़ों का निर्माण दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता आदि अनेक गतिविधियां 30 मार्च से 30 जून तक संचालित हैं इसमें जन अभियान परिषद सक्रिय भूमिका निभा रहा है।