
ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर 1 लाने के लिए दें स्वच्छता का सकारात्मक सिटीजन फीडबैक
ग्वालियर दिनांक 21 फरवरी 2025- नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए हम सबको दो प्रकार से भागीदारी करनी है जिसमें एक तो अपने शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना है और अपने घर अथवा दुकान का कचरा सडक पर नहीं फैलाना है और न ही खुले में मूत्र या शौच करना है और दूसरों को भी इसके लिए रोकना है। वहीं दूसरा कार्य यह है कि अपने शहर में हो रहे स्वच्छता के कार्यों का सकारात्मक फीडबैक हमें अपने मोबाइल से देना है, यह भी बहुत महत्वपूर्ण है यदि हम इसमें पिछड गए तो फिर सर्वेक्षण में हमारी रैंक पर भी असर पडेगा। इसलिए हमें अपने शहर के लिए इन दोनों जिम्मेदारियों को निभाना है।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शहर के सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए बताया कि यह शहर हमारा है और इसके साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है और इसके लिए शहर के नागरिक नगर निगम के साथ मिलकर अच्छा प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए सभी का आभार, हमारी जिम्मेदारी केवल इतने भर से पूर्ण नहीं होती, हमें अपने इन कार्यों को ऑनलाइन फीडबैक के माध्यम से भारत सरकार को बताना भी है तभी हमें स्वच्छता में अच्छी रैंकिंग मिलेगी। इसके लिए हम सभी को अपने मोबाइल के माध्यम से नीचे दी गई लिंक एवं क्यू आर कोड के माध्यम से किसी एक के माध्यम से स्वच्छता का सकारात्मक पॉजिटिव फीडबैक भी देना है तभी हमारी जिम्मेदारी पूर्ण होगी।
आज विभिन्न पार्कों मंे सिटीजन फीडबैक देने के लिए क्यूआर कोड के बैनर लगाए गए। जिससे पार्कों में घूमने आने वाले नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर सिटीजन फीडबैक दे सकते हैं। शुक्रवार को उद्यान पर्यवेक्षक श्री राजकुमार नागर द्वारा बडी संख्या में नागरिकों से सिटीजन फीडबैक भरवाए गए।
इस प्रकार दें ऑनलाइन फीडबैक
सिटीजन फीडबैक की निकाय वार रैंकिंग फीडबैक करने के 4 तरीके। लिंक ओपन करने के बाद आपको अपना फोन नंबर एंट्री करना है। उसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आप फीडबैक भर सकते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक के माध्यम से आप सभी लोग सिटीजन फीडबैक अवश्य भरें और ग्वालियर को नंबर वन बनाने की इस मुहिम में नगर निगम का साथ दें। जिसके लिए लिंक यह हैं – https://sbmurban.org/feedback
सूचना क्र./279/