रोडवेज परिचालक अरविंद की सतर्कता से बची यात्रियों की जान

जयपुर से भीलवाड़ा जा रही बस में मौजूद थे परिचालक अरविंद सिंह, गैस का तेज रिसाव देख परिचालक अरविंद ने बस में बैठे यात्रियों को जगाया, सभी 4 यात्रियों को जगा कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला, घटना से थोड़ी दूर स्थित पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को जगाया, नजदीकी विद्युत ग्रिड में पहुंचकर विद्युत आपूर्ति भी बंद कराई, घटना में रोडवेज बस पूरी तरह जली, परिचालक की टिकट मशीन और किराए के रुपए भी जले बस में सभी की जान बचाई

Leave a Comment