खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना चिलकाना,थाना नानौता एवम थाना मण्डी प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,नाबालिग लड़की को अपनी हवश का शिकार बनाने वाला वहशी दरिंदा
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 मामलो में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम द्वारा लगातार की गई छापेमारी के दौरान विभिन्न मामलों में पकड़े गए 3 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार
इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम की एक नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,2136 नशीले कैप्सूल के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार,,1 वांछित अभियुक्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले 3 लोगो का,किया शांतिभंग में चालान
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने पकड़ा एक वांछित शातिर चोर,नकदी एवम 130 ग्राम अवैध चरस के साथ चोर हुआ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,एक चोरी के ई-रिक्शा के बेटरे के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गांव कोलकी रांघड के पास से आज एक ऐसे वहशी दरिंदे आसकार पुत्र तासीन निवासी ग्राम कोलकी रांघड को गिरफतार किया गया,जिसने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवश का शिकार बनाया और फरार हो गया,जिसे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अतिरिक्त थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर संजीव यादव एवम करन नागर ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के साथ ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए लगातार दी गई दबिशो के बाद विभिन्न मामलों के 3 शातिर वारंटियों शुभम पुत्र विजय व सन्नी पुत्र विजय दोनों ही भाई निवासी गांव चौरामण्डी एवम साबिर पुत्र आरिफ निवासी ग्राम चौरा खुर्द को किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव यादव ने ही अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम चौराकला को एक बड़े नशा कारोबारी असजद पुत्र वाजिद निवासी ग्राम चौराखुर्द को 2136 नशीले कैप्सूल-SPASMO PROMAX PLUS CAPSULE के साथ उस समय पकड़ा,जब चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही नशा कारोबारी असजद अपने एक अन्य साथी के साथ भाग खड़ा हुआ, साहसिक पुलिस टीम ने असजद को तो मौके से नशीले कैप्सूलो के साथ पकड़ लिया,जबकि इसका दूसरा साथ दिलशाद उर्फ कल्लू पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया,जिसकी तलाश में आज दिनभर पुलिस ने चैकिंग अभियान छेड़े रखा।और यही नहीं इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपने सहयोगी दल के साथ विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दुल गफूर को उसके घर पर छापेमारी करते हुए किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह एवम सुरेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से 3 ऐसे लोगों अनुज पुत्र ओमप्रकाश,अमित उर्फ बाउचर पुत्र करेशन एवम रामप्रताप पुत्र रामबीर सभी निवासी ग्राम खुड़ाना का शांतिभंग में चालान किया,जिनके द्वारा एक संविदाकर्मी एवम सेवा निर्वत्त सैनिक के साथ मारपीट कर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया,लेकिन पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए तीनो का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी व उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मातागढ निवासी उषा के यहां से 10 हजार रूपए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर तेय्यब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मुजफ्फर हसन कालोनी पीर वाली गली,हाल पता भंगी कालोनी को चेकिंग के दौरान बाबा लाल दास गेट के पास से चोरी के 9 हजार रूपए नकद एवम 130 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह शातिर चोर,चोरी की घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया था,जिसे इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी व सब इंस्पेक्टर जगपाल सिंह ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर चोर सुशील पुत्र मेघनाथ निवासी कच्ची गढ़ी जनपद शामली,हाल पता रामबाग बालाजी धाम के सामने थाना गंगौह को एक चोरी के ई-रिक्शा के बेटरे के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़