अनुभूति कार्यक्रम’ छात्र-छात्राओं ने की दानीताल जलासय छोटा चक्कर की सैर प्राकृतिक सौंदर्य को देख बच्चों ने की आनंद की अनुभूति
सिंग्रामपुर///
जिले के सिंग्रामपुर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ‘अनुभूति कार्यक्रम’ के तहत यहां जबेरा की सीएम राइस के स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व दानीताल जलाशय छोटा चक्कर समेत अन्य स्थानों की सैर कराई गई. उन्हें वन संपदा जैसे औषधीय पेड़-पौधों, कीमती लकड़ी, जंगली जानवरों सहित कई रोचक जानकारी दी गई. इस मौके स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं. कार्यक्रम में जबेरा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को रेंजर आश्रय उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों को वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया, जनसामान्य में वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अनुभूति कार्यक्रम के अवसर पर ने बताया स्कूली बच्चो को पर्यटन व वन व वन्य जीव संरक्षण पौधरोपण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया
यदि स्कूली विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी व्यवहार रखते हैं तो समाज में प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता स्वत: ही विकसित हो सकती है । विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के संदेश के शक्तिशाली प्रचारक सिद्ध होंगे, इसी अवधारणा पर अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है यह पहला अनुभूति कार्यक्रम दानीताल के जलाशय के तट पर रखा गया था वन समिति की सभापति विद्यार्थियों पर्यावरण तथा जैव विविधता संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम में, सिंग्रामपुर रेन्जर आश्रय उपाध्याय, डिप्टी रेंजर लाईक खान जबेरा सीएम राइज विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं वन अमले की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर
सुनील कुमार शुक्ला
दमोह सिंग्रामपुर