संयमित खान-पान से स्वस्थ रहें बच्चे – डाक्टर मनू मिश्रा।
ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
सुरसा विकास खंड के पचकोहरा स्थिति ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को समाजसेवी स्वर्गीय श्री उदय वीर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय व गांव के बच्चों सहित अन्य सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाई आदि वितरण की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती सावित्री सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने चिकित्सक टीम को श्री राम जी का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया। चिकित्सक टीम में डाक्टर मनू मिश्रा ने बताया की विद्यालय के बच्चों व अन्य करीब चार सैकड़ा लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें नांक कान आंख व गला व बुखार खांसी मधुमेह आदि की जांच की गई।जांच उपरांत दवाई आदि वितरण की गई। बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ के लिए संयमित खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा अच्छी पढ़ाई के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक है तभी पढने में मन भी लगता है। चिकित्सक टीम में डाक्टर रामनिवास नेत्र सहायक एसरार एलटी अमित कुमार फार्मासिस्ट देवेश कुमार अमिता दीक्षित व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।