जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को सेमरी के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने की घटना प्रकाश में आई है। जिससे ग्राम सेमरी सहित भिलेरा में दहशत का माहोल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल्याण सहरिया पुत्र चैना सहरिया उम्र 55 वर्ष निवासी भिलेरा मानसिक रोगी बताया है। जिसका परिजनों द्वारा पूर्व में इलाज भी कराया गया था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की मौत सेमरी के जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर होना बताया जा रहा है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट