ग्वालियर जिले के 8021 हितग्राहियों सहित प्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल रूप से सौंपे स्वामित्व कार्ड

ग्वालियर जिले के 8021 हितग्राहियों सहित प्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल रूप से सौंपे स्वामित्व कार्ड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में सिवनी में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम

बाल भवन में सांसद श्री कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जिले में अब तक 164 गाँवों को 24 हजार 728 किसानों को मिल चुके हैं स्वामित्व कार्ड

ग्वालियर 18 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर जिले के 8021 हितग्राहियों सहित प्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअल संपत्ति कार्ड (अधिकार अभिलेख) वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित हुए राज्य स्तरीय ई-संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहाँ ग्वालियर में बाल भवन में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न गाँवों से आए हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड सौंपे गए।
ग्वालियर जिले में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 497 ग्रामों के कुल एक लाख 8 हजार 145 किसानों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किए जाने हैं। इनमें से अब तक 164 गाँवों के 24 हजार 728 किसानों को संपत्ति कार्ड सौंपे जा चुके हैं, जिनमें शनिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से प्रदान किए गए 50 गाँवों के 8 हजार 21 स्वामित्व कार्ड शामिल हैं।
शनिवार को बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह घुरैया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम व देवी अहिल्याबाई कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह पाल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार मंचासीन थीं। कार्यक्रम में एडीएम श्री टी एन सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिले की सभी तहसीलों से आए हितग्राही मौजूद थे।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गाँव व गरीबों की लगातार चिंता की है। इसी उद्देश्य से उन्होंने स्वामित्व योजना शुरू कर ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की बड़ी परेशानी हल कर दी है। इस योजना से ग्रामीणजन आवासीय जमीन व मकान के सही मायने में मालिक बने हैं। अब वे अपनी आवासीय संपत्ति के आधार पर बैंक इत्यादि से आसानी से लोन ले सकते हैं। खुशी की बात है ग्वालियर जिले में भी इस योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है।
विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को सम्मान व अधिकार दोनों मिले हैं। जो लोग अपनी सम्पत्ति होने के बाबजूद उसका लाभ नहीं उठा पाते थे, स्वामित्व योजना से वे अब लाभ प्राप्त करने के हकदार बन गए हैं।
पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की छोटी से छोटी समस्या एवं उनके अन्य हितों का पूरा ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना इसका उदाहरण है। इस क्रांतिकारी योजना की बदौलत किसानों को अपनी आवासीय सम्पत्ति का अधिकार मिला है।

स्वामित्व कार्ड मिले तो खिले चेहरे

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने जिले की सभी तहसीलों से आए हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप अधिकार पत्र यानि संपत्ति कार्ड सौंपे। संपत्ति कार्ड मिलते ही सभी हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल गए। जिले की घाटीगाँव तहसील के ग्राम बड़कागाँव से आए श्री मंजेश सिंह सहित 9 किसानों, डबरा तहसील के ग्राम सकतपुरा व बरगवां के भारत सिंह परिहार सहित 10 किसान, कुलैथ तहसील वृत के ग्राम सौजना के श्री सोनेराम गुर्जर सहित लगभग एक दर्जन किसान समेत जिले की अन्य तहसीलों से आए किसानों को स्वामित्व कार्ड सौंपे गए। साथ ही इस अवसर पर कुछ किसानों को जाति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन भी सुना

बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलेभर से आए किसानों ने बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन सुना। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से किए गए संवाद को भी देखा और सुना।
क्रमांक/155/25

Leave a Comment