
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
हजारीबाग जिले के मेलाटांड़ में अंतर राज्य पड़ाव बनाने की मांग- हकिम
हजारीबाग:आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को खतियानी परिवार का बैठक पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता मेंहुई, बैठक में केंद्र वा राज्य सरकार से मांग करती है हजारीबाग के खिरगाँव मोहल्ला के नजदीक मेलाटांड़ में अंतर राज्य बस पडाव बनाया जाय, जो की बगल में रेलवे स्टेशन भी है जिससे आम जनमानस को आवा गमन मे कोई परेशानी न उठानी पड़े, और रिंग रोड का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है इस कार्य को जल्द से जल्द सरकार पूरा करें, बस पडाव बनने से गरीब गुरबो का रोजगार बढ़ेगी क्योंकि ना राज्य सरकार ना केंद्र सरकार झारखंडी लोगों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है, जब तक झारखंड में स्थानीय नीति राज्य सरकार परिभाषित नहीं करती तब तक नौकरी व रोजगार का भरोसा करना बेमानी होगी झारखंडी जनता पक्ष हो या बिपक्ष हो दोनों बराबरी का दोषी हैं इन्हें विधानसभा के चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी, उपसिथत सदस्य गण बिंदु देवी, आशा देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, रामावतार भगत, मोहम्मद हकीम, रामेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, मोहम्मद फखरुद्दीन, बोधी साँव शंभू ठाकुर, विजय मिश्रा, अमर कुमार, मोहम्मद नसीरुद्दीन, वह अन्य साथी मौजूद थे ।