नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
विधानसभा चुनाव 2024 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा हजारीबाग विधानसभा अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की
हजारीबाग:विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें /20 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए घोडके रोहित रमेश (आईआरएस) जिनका मोबाईल संख्या 9504981181 है। 21 बरही विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री योगेश कुमार (आईआरएस) जिनका मोबाईल संख्या 8092559737 है। वहीं /25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्रके लिए श्री ए. मणिमरन (आईआरएस) जिनका मोबाईल संख्या 8987833278 है। सभी सामान्य नागरिक एवं सभी राजनैतिक दल संबंधित विधानसभावार प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षकों से अपनी व्यय संबंधी शिकायतें एवं समस्या के निवारण हेतु व्यक्तिगत रूप से मिलकर या अंकित मोबाइल नं. पर सम्पर्क कर सकते हैं। मिलने का समय प्रातः 6 बजे से 7 बजे अपराह्न तथा स्थान परिसदन भवन है।