संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कमिश्नर ने शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देश दिए की शहडोल संभाग के तीनों जिलों शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर हो इसके लिए कलेक्टर्स व विभागीय अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करें तथा लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए एक्स्ट्रा क्लास व विद्यार्थियों से प्रश्न पत्र भी हल करवाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी फील्ड पर जाएं तथा कलेक्टर, अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं और सतत् मॉनिटरिंग भी करें। कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शहडोल संभाग के विद्यालयों में वितरित की जा रही साइकिलो के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि साइकिल वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायतें न आए यह सुनिश्चित करेंगे।
कमिश्नर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में बीज की उपलब्धता रहे तथा अमानक खाद, बीज बेचने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की आंगनबाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दी जाने वाली सभी समस्त सेवाएं भी उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने मातृत्व वंदना योजना में प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रगति लाने के निर्देश संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को दिए।
कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश दिए की 9 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों, रैन बसेरों में ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त कंबल, बेड्स, अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए जिससे ठंड की वजह से कोई भी अप्रिय घटना न हो।
कमिश्नर ने कलेक्टर कान्फ्रेंस के दौरान जिलेवार मछली पालन, हम होंगे कामयाब अभियान, पशुपालन, गौशालाओं का संचालन, सहकारिता वसूली, उद्यानिकी विभाग जैसे अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर शहडोल डॉ.केदार सिंह, कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र जैन, उपायुक्त राजस्व मिनीषा पांडे, शहडोल संभाग के जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।