
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा प्रभारी राधामोहन दास , सहित कई नेता दौसा पहुंचे
दौसा। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर व डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेता गुरुवार को दौसा पहुंचे।
विधानसभा उपचुनाव तैयारी के लिए भाजपा की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करने आए प्रदेशाध्यक्ष व डिप्टी सीएम का यहां जोरदार स्वागत किया गया।
होटल आशीर्वाद में इस बैठक में नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनावों के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसमें डॉक्टर किरोडी लाल मीणा व जिले के सभी विधायकों, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। जहां प्रदेश अध्यक्ष ने बंद कमरे में एक-एक कर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनसे फीडबैक लिया। मीडिया से रूबरू प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी।
बता दें कि विधानसभा चुनावों में दौसा सीट पर करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में भी यहां भाजपा को बुरी तरह शिकस्त खानी पड़ी थी। ऐसे में आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। इसके लिए अभी से बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। इस सीट को फतेह करने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए 3 महीने पहले ही राष्ट्रीय महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्यक्ष जैसे दिग्गज नेताओं ने दौसा में मोर्चा संभाल लिया है