लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
जतारा- जैसा की पूरे देश को जानकारी है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर मौमिता देवनाथ की क्रूरता पूर्वक बलात्कारी एवं निरशंस हत्या कर दी गई है जिस संबंध में आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित के नेतृत्व में संगठन ने संबंधित न्यायिक जांच करने के एवं दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा विज्ञापन में उल्लेख है कि पश्चिम बंगाल में 9 अगस्त को आईजी कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में डॉक्टर मौमिता देवनाथ अवस्था में मृत पाए जाने पर देशभर में पश्चिम बंगाल की सरकार की शासन व्यवस्था की निंदा हो रही है संपूर्ण देश में डॉक्टर के काम बंद हड़ताल करके अपना रोज प्रकट किया जा रहा है वही राम रतन दीक्षित ने बताया कि साथ ही कुछ संगठनों ने माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया है माननीय न्यायालय के आदेश से हड़ताल खत्म की गई परंतु रोष अभी भी बरकरार है रूस होना स्वाभिमानी भी है वही श्री दीक्षित ने कहा कि क्योंकि जब मानव के जीवन को बचाने वाले के साथ बलात्कार करके उसकी निरसंस हत्या की गई है एक सोचनीय विषय है की आम आदमी कहां सुरक्षित है जिसे वर्तमान सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठना है तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन 42862 पदाधिकारी की मांग है कि दोषियों को तत्काल पड़कर फांसी की सजा देकर निर्दोष लाचारी डॉक्टर के लिए यही श्रद्धांजलि होगी एवं भविष्य में ऐसी घटना कभी ना हो ज्ञापन सौंपने वालों में दशरथ विश्वकर्मा रमेश शर्मा मुमताज अली इरफान खान अनिल मिश्रा बॉबी दुबे आशीष राय सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।