
पलेरा पुलिस ने अवैध रुप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर की कार्यवाही
पलेरा।। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्रारा जिला टीकमगढ में अवैध रुप से रेत भरकर ले जाने वाले ट्रेक्टर चालको के विरुध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा पुलिस द्वारा आज दिनाँक 14.09.24 को ग्राम दाँतगोरा के पास धसान नदी से अवैध रुप से रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर चालको के विरुद्ध बडी कार्यवाही की है कार्यवाही मे दो महिन्द्रा ट्रेक्टर मय रेत से भरी ट्राली एंव अन्य तीन रेत से भरी ट्राली को मौके से जप्त कर कुल पाँच अपराधिक प्रकरण पंजीवध्द कर वाहनो को जप्त किया है। संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उपनिरी. जयेन्द्र गोयल, सउनि सन्तोष तिलगाम, प्रआर रामकिशन अनुरागी, प्रआर मनमोहन रैदास, आर भास्कर मिश्रा, आर. दीपक मिश्रा आर.अनूप अनुरागी प्रवेन्द्र पटेल, अजय अहिरवार, ज्ञान सिह सेगर, सुमित दुबे की अहम भूमिका रही ।
दित्यपाल राजपूत
जिला ब्यूरो टीकमगढ़