Follow Us

जतारा विमान में बैठकर जल विहार को निकले भगवान

लोकेशन. जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

जतारा विमान में बैठकर जल विहार को निकले भगवान

जगह जगह हुआ स्वागत, रेस्ट हाउस टंकी घाट पर किया जल विहार
एंकर
जतारा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जल झूलनी एकादशी का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान नगर में विभिन्न मंदिरों से 12 से भी ज्यादा विमान निकाले गए। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छोटी देवी मंदिर पहुंचे जहां भगवान को जल विहार कराया।
चल समारोह की शुरुआत के पहले बालाजी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों के विमान छोटी देवी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। जहां भजन मंडलियों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही युवाओं ने भी ढोल तासे पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विमानों के साथ चल समारोह प्रधानपुरl मोहल्ला नीचे की सड़क भटपुरा कुशवाह मोहल्ला होते हुए छोटी देवी मंदिर पहुंचे। जहां भगवान को जल विहार कराया। इसके बाद सभी विमान अपने अपने मंदिरों को वापस लौट गए

Leave a Comment