
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
जेबीकेएसएस /जेएलकेएम के बदलाव संकल्प सभा सह मिलन समारोह आयोजन हुआ संपन्न
हजारीबाग: केरेडारी कृषि फार्म मैदान केरेडारी में जेबीकेएसएस/ जेएलकेएम की बदलाव संकल्प सभा सह मिलन समारोह आयोजित हुआ । पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो विशाल सभा को सम्बोधित करने । केरेडारी के कार्यक्रम से झारखंडी लोकगीत के कलाकार मकबूल खान की रंगारंग प्रस्तुति भी रहा ।केरेडारी के सभा मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य से त्याग पत्र देने वाले वरिष्ठ नेता बालेश्वर कुमार कुशवाहा अपने हजारो समर्थकों के साथ जयराम महतो के समक्ष जेएलकेएम पार्टी में विधिवत शामिल हुए।इसके लिये भब्य पंडाल व अतिथियों के स्वागत के लिये कई तोरण द्वार के निर्माण किये गए हैं। यहां जो तैयारी की गई है तीन अलग-अलग रूट से जुलूस के शक्ल में लोग कार्यक्रम स्थल कृषि फार्म मैदान पहुचे। केरेडारी के उत्तरी छोर से लोग कोदवे इमली चौक में जमा होकर वहीं से जयराम महतो को स्वागत कर रिसिव किया गया। वही से खुली जीप में जयराम महतो कार्यक्रम स्थल पहुचें । केरेडारी के दक्षणी छोर से आने वाले लोग कराली मिडिल स्कूल के मैदान में जुट कर वही से जुलूस के शल्क में लोग कार्यक्रम स्थल पहुचें ।तीसरा जत्था बालेश्वर कुमार के ओमे गांव स्थित पैतृक आवास से निकले। बालेश्वर कुमार कुशवाहा अपने माता- पिता से आशीर्वाद लेकर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रांची से आयी नगाड़े की टीम के गड़गड़ाते आवाज के साथ कार्यक्रम स्थल पहुचें।
बालेश्वर कुमार कुशवाहा का 40 साल का है राजनीतिक सफर—-मात्र 15 साल की उम्र से छात्र जीवन से हिं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के ए आई वाइ एफ/ए आई एस एफ से जुड़कर क्षेत्र की मूलभूत समस्या के खिलाफ मुखर होकर लड़ाई लड़ी। इनके नेतृत्व में बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में रैलियों का जो इतिहास रहा है अब तक कोई पार्टी तोड़ नही पायी है। पार्टी में मान सम्मान की ठेस पहुँचने पर 2004 में पार्टी छोड़ दी। लेकिन इनकी जुझारूपन के कारण झारखंड में नव गठित झारखंड विकास मोर्चा में सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इन्हें अपने दल में शामिल किया तथा किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष के पद से सुशोभित भी किया। वर्ष 2009 में झाविमो और कांग्रेस पार्टी के साथ तालमेल होने पर बड़कागांव से सन्युक्त प्रत्याशी योगेंद्र साव को दिल से मदद किया।उस समय इनका बाईक रैली यादगार रहा था।इनके सहयोग से योगेंद्र साव विधायक बने थे। बाद में झाविमो की लड़खाहत से दुखी हुए और 2012 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अब टाइगर जयराम महतो की नीति व भाषण से प्रभावित होकर आज 8 सितंबर को जेएलकेएम में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि वे इस 40 साल के राजनीतिक सफर में जिस दल में रहे ईमानदारी से काम किया। वे अब तक बेदाग रहे ईमानदारी उनकी पहचान रही। बालेश्वर कुमार कुशवाहा ने बताया कि मैं झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में जेल भी गया हूँ। लेकिन जिस उद्देश्य से झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ आज 24 साल बीतने को है और अब तक किसी सरकार ने उस उद्देश्य की पूर्ति नही कर पाया लेकिन टाइगर जयराम महतो के भाषणों में झलक रहा है अगर कोई झारखंड की चिंता कर रहा है वह जयराम महतो हिं हैं मैं उनके विचारों से प्रभावित होकर जेएलकेएम की सदस्यता लेने जा रहा हूँ मुझे विस्वास है यह पार्टी झारखंड के आदिवासी,मूलवासी को सही अधिकार दिलाएगी।