पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर । मालाखेड़ा क्षेत्र में ग्राम बड़ेर से हर वर्ष की भांति कच्छावा वंश की कुलदेवी जमवाय माता की तृतीय विशाल पदयात्रा 27 अगस्त को रवाना होकर 31 अगस्त षाढ मास की अष्टमी को माताजी का झंडा चढ़ाया जाएगा जिसमें श्री जमवाय मां सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बड़ेर के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। श्री जमवाय मां सेवा समिति बड़ेर के सदस्य धारा सिंह नरूका, जनक सिंह नरूका, सुरेन्द्र सिंह बड़ेर, दिलीप सिंह नरूका, मलखान सिंह नरूका, जयपाल सिंह नरूका, योगेंद्र सिंह नरूका, भूपेंद्र सिंह नरूका ने बैठक में निर्णय लिया है कि यात्रीगण मर्यादा एवं राजपूती संस्कार में रहे अपनी वेशभूषा में चलें, छोटे बच्चों को यात्रा में नहीं लाए, बच्चों की समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, सभी ग्राम वासियों का कहना है की यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग ले, यात्रा का पहला पड़ाव हनुमान कुटी राजगढ़, दूसरा पड़ाव धोलीखान, तीसरा पटाव तंवर होटल रामपुर दौसा, चौथ पड़ाव झारुंडा स्कूल में रहेगा।