स्योहारा में पहली बारिश से खुली नालों की सफाई की पोल
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
स्योहारा नगर में शुक्रवार को हुई पहली बारिश ने नगर पालिका की ओर से कराई गई सफाई व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर दिया। नगर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई तेज बारिश के कुछ ही देर बाद मोहल्लों और बाजारों में पानी भर गया। नगर पालिका ने कुछ दिन पहले ही नालों की सफाई का दावा किया था, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई।
बारिश के साथ सड़कों की अधूरी इंटरलॉकिंग और टूटी पड़ी रॉडिंग ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। राहगीरों के फिसलने और वाहनों के फँसने की कई घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पालिका द्वारा किए जा रहे “स्मार्ट सिटी” के प्रचार-प्रसार का सारा सच पहली बारिश में ही उजागर हो गया।
जनता ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि अधूरी पड़ी इंटरलॉकिंग कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए, ताकि बरसात के आगामी दिनों में हालात और न बिगड़ें।