
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
बिजली के आंख मिचौली से आम जनमानस अस्त व्यस्त,
खतियानी परिवार का साप्ताहिक बैठक पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में हुई और संचालन प्रदीप कुमार मेहता ने की,
हजारीबाग : बैठक में बिजली की समस्या पर चर्चा हुई खतियानी परिवार के केंद्रीय महासचिव मोः हकीम ने कहा कि, बिजली गुल हो जाने के कारण पढने लिखने वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है गर्मी का मौसम चल रहा है गांव देहातो मे लगता है की फिर से पुराना युग आ गया है लालटेन ढीबरी का इस्तेमाल तो नहीं करना पड़ेगा जबकि कोयला हमारे ही राज्य में है बिजली का उत्पादन भी हमारे ही राज्य में है फिर भी हमलोग बिजली के लिए तरस रहे हैं अगर बिजली विभाग बिजली का सुधार नहीं करेगा तो जीएम ऑफिस मे ताला जड़ने का काम करेगे, ।
अहमदाबाद से इंग्लैंड जाने वाली विमान के दुर्घटनाग्रस्त में अपनी जान गवाएं लोगों के प्रति खतियानी परिवार गहरा दुख व्यक्त करता है और पीड़ित शोक संतपत परिजनों के प्रति गहरी
संवेदना व्यक्त करते हैं
जबकि भारतवर्ष के कई हवाई अड्डे निजी कंपनियों को दे दिया गया है तो उड़ान मंत्री का क्या जरूरत है, इसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए,
बैठक में उपस्थित सदस्य गण महेश विश्वकर्मा, विजय मिश्रा, मोहम्मद मुस्तकीम, सुरेश महतो, मोहम्मद फखरुद्दीन, बोधी साँव, महेश राय, सुरंजन मिर्धा, सुनीता कश्यप, मुन्नी देवी वो अन्य उपस्थित थे,
। निवेदक
। मोहम्मद हकीम