मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मिला संदेश

सलमान खान का होगा बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल फिर मिली धमकी, मैसेज करने वाले ने खुद को लारेंश विश्नोई गिरोह का करीबि बताया है, एस.एम.एस. के द्वारl संदेश दिया गया है कि इसको हल्के में ना लें वर्ना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा,धमकी में सलमान से लारेंश विश्नोई के साथ लम्बे समय से चली आ रही दुश्मनी को ख़तम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है l आशुतोष मिश्रा मुंबई से रिपोर्ट ,

Leave a Comment