
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
कंजिया गांव में भारी मात्रा में अवैध निर्मित विदेशी शराब, स्प्रिट, विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं लेबल उत्पाद विभाग किया ज़ब्त
हजारीबाग: दिनांक 11 अप्रैल 2025 को उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया नामक गांव में एक पोल्ट्री फार्म के पीछे करकट से निर्मित एक बड़े से मकान से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित विदेशी शराब, स्प्रिट, विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं लेबल विभिन्न ब्रांडों के,कर्क सहित भारी मात्रा में खाली बोतल जप्त किया जा रहा है। सूत्रो के अनुसार मकान मालिक चंद्रिका प्रसाद रामदेव खरीका निवासी का बताया जा रहा है और इस अवैध शराब एवं स्प्रिट के कारोबार में दारू झुमरा के पुराने. सफेदपोश कारोबारी. और जनप्रतिनिधि भी शामिल है। यह कार्य दारु थाना पुलिस और उत्पाद विभाग कि नाक के नीचे पिछले कई वर्षो से जोर-शोर से चल रहा है। दिग्विजय पंचायत के कंजिया गांव के पोल्ट्री फार्म मालिक जिसका नाम चंद्रिका प्रसाद पिता स्वर्गीय मनी महतो रामदेव खरका का निवासी है इस मामले में दो अभियुक्त राहुल साहू,और अर्जुन प्रसाद है। कुल उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किए गए 400 पेटी अवैध विदेशी शराब स्टीकर एवं बोतले। छापेमारी दल शिवकुमार साहू सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग कृष्ण कुमार प्रजापति अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग सुमितेश कुमार, गृह रक्षा बल के सशस्त्र बल के सहयोग से कियागया।