नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
आंधी तूफान के साथ बर्फबारी ने फल फ्रूट के साथ किसानों जानवरों एवं व्यक्तियों को पहुंचा नुकसान।
हजारीबाग: दिनांक 10 अप्रैल 2025 को तेज आंधी तूफान के साथ बड़ी-बड़ी बर्फ की बारिश हुई जिससे कई प्रखंड के किसान के फसलों का नुकसान और फलों की खेती का भी नुकसान हुआ दारू प्रखंड के प्रखंड क्षेत्र में इसका कहर ज्यादा देखने को मिला । टाटीझरिया से दारू 12 से 15 किलोमीटर की दूरी में बर्फ के चादर बीछ गए और यह बर्फ कुल्लू मनाली और कश्मीर का रूप धारण किया बताते चले फलों के जितने भी पेड़ जैसे आम, महुआ, कटहल, केला आदि को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया पेड़ों के छोटे-छोटे फलों को भूमि दोझ कर दिया वहीं किसानों के गर्मी के सीजन वाले फल सब्जियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए वह दारू प्रखंड कार्यालय के समूख एक कपिल राज पांडे के मोटरसाइकिल गैरेज के छत पर घुमाई इंटे की रेलिंग अल्बेस्टर के ऊपर गिरने से दो व्यक्तियों की हल्की छोटे आई और 6 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं दारू बाजार के व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ उनके तलपत्री और रखे सब्जियां भी क्षतिग्रस्त हुए वहीं जिला के पदमा थाना क्षेत्र के तीन व्यक्तियों की वज्रपात से आकस्मिक मृत्यु हो गई। और और चूर्चू थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वहीं दारू थाना क्षेत्र के के एक व्यक्ति के 12 बकरियां- बकरा सहित मर गए एवं चरवाहा स्वयं घायल हो गया । इस आपदा के भरपाई हेतु स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की हम सब का भरपाई आपदा के तहत होना चाहिए पर हमारा प्रखंड दारू अंतर्गत किसी को आज तक किसी भी आपदा प्रबंधन के तहत लाभ नहीं प्राप्त हुआ।