G-2P164PXPE3

खबर सहारनपुर से

खबर सहारनपुर से
दुखद घटना: सड़क हादसे में दो बच्चों ने गंवाई जान, शायान मसूद पहुंचे परिवार के पास
रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मिनी बाईपास टपरी रोड पर बाइक के डिसबैलेंस होने से हुए इस हादसे में दो मासूम बच्चों, सुहैल पुत्र शादाब कुरैशी और अहमद पुत्र अकबर मोहनपुर गाड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ईद की खुशियां अपने चरम पर थीं, लेकिन इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।

पूर्व मंत्री शायान मसूद ने जताया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री शायान मसूद कल जिला अस्पताल पहुंचे थे। आज सुबह वे ग्राम शेखपुरा कदीम में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उनके साथ राव उसमान, राव रब्बानी, राव सुहेल, राव अरशद, माजिद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, शाहनवान कुरैशी और बहार आलम कुरैशी आदि मौजूद रहे। शायान मसूद ने परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुखद घड़ी में अपनी एकजुटता दिखाई।

ईद के बीच दर्दनाक हादसा
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में ईद की तैयारियां जोरों पर थीं। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का एक दुखद उदाहरण है। इस घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment