खबर सहारनपुर के छुटमलपुर से
छुटमलपुर में बाइक की साइड लगने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
छुटमलपुर कस्बे में मामूली बात ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब दस्तरखान होटल के सामने बाइक की साइड लगने को लेकर दो परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। सड़क पर बाइक की साइड को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और लाठी-डंडों की नौबत तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि स्थिति अनियंत्रित हो गई। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घटना में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह झगड़ा बाइक की साइड लगने जैसी छोटी बात से शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़