
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
02/04/2025
पंचायत सचिव शासकीय कारण की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने का मन बना रहे
बस्तर संभाग जिला कोंडागांव – पंचायत सचिव शासकीय कारण की मांग को लेकर विगत 17 मार्च 2025 से हड़ताल पर हैं लंबे समय से पंचायत सचिव की हड़ताल में रहने से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं से भी ग्रामीण वंचित हो रहे हैं।
नवनिर्वाचित सरपंच
नवनिर्वाचित सरपंचों ने भी एक जुटता दिखाते हुए चंद रोज पहले कोण्डागांव कलेक्टर से मुलाकात कर सचिवों के पक्ष में ज्ञापन सोपा था।
नवनिर्वाचित सरपंचों ने बताया कि पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से पंचायत का काम पूरी तरह से ढ़प्प हो गया है और गांव में विकास की गति रुक गई है पंचायत सचिवों के मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करे ताकि ग्राम पंचायतों में रुके हुए विकास कार्य को गति मिल सके यह कहना है नव निर्वाचित सरपंचों का ।
मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 18 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उल्लेख किया था आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीय कारण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था की रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीय कारण का सौगात मिलेगा लेकिन मांगों को दरकिनार कर दिया गया।
रमेश कुमार नेताम सचिव संघ जिला अध्यक्ष कोण्डागांव ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए ताकि रुके हुए विकास के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
नहीं तो दिल्ली के जंतर मंतर में उग्र प्रदर्शन करने को हम बाध्य होंगे।