कृष्णा द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)
हम आपको बता दें कि इस समय रीवा जिला में नल जल योजना का काम चल रहा है जो की (DBL) दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है और कार्य पूरे गैर जिम्मेदाराना तरीके से किया जा रहा है हम आपको बता दे की रीवा जिले के गुड रोड NH 39 में भी नल जल योजना का काम चल रहा है जो कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा ही किया जा रहा है कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए नाली बनाई जा रही है और पाइप को डालने के बाद उस नाली को बिना पुल किए हुए ऐसे ही ओपन छोड़ा जा रहा है जिसमें से वहां के लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि जब नाली बनाई जाती है तो उसकी मिट्टी हाईवे में रखी जाती है जिसके कारण हाइवे में चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है वहां के गांव के लोगों को भी आने-जाने में परेशानी होती है
जब इंडियन टीवी की टीम ने वहां के ग्राम वासियों और मौजूद लोगों से बात की तो पता चला कि यह काम को किए हुए लगभग 3 महीने बीत चुके हैंतब से है नाली ऐसे ही ओपन पड़ी है कई बार तो यहां एक्सीडेंट हो चुके इस नाली की वजह से क्योंकि इस नाली की मिट्टी आधे हाईवे में बिखरी पड़ी हुई है अभी बारिश हो रही है जिसके कारण मिट्टी गीली होती है उस वजह से लोग फिसल के गिरते तो क्या ।
जब से यह नाली बनी तब से अभी तक में यहां चार से पांच एक्सीडेंट हो चुके हैं तो हम सभी गांव ग्रामवासी पूछते हैं कि इसका जिम्मेदार कौन है प्रशासन या कंपनी या कंपनी की वह इंजीनियर जो यह काम कर रहे हैं अगर आने वाले समय में इसे ऐसे ही छोड़ गया इस काम को पूरा नहीं किया गया तो हम आंदोलन भी करेंगे
ये सब मध्यप्रदेश शासन के लापरवाही का नतीजा है जो कंपनियां मनमाना तरीके से कम कर रही है
तब तो ये मिट्टी ऐसे ही फेक दिया गया है यह पे एक बॉड या पट्टी तक नहीं लगाई गई जिससे रात में लोगों को दिखे कि यह काम चल रहा है ईसाई वजह से यह आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है