
राज्यों को दिया गया मॉक ड्रिल का बड़ा आदेश
7 मई को पूरे देश मेह किया जाए गा मॉक ड्रिल।
रिपोर्टर आकाश गुप्ता जालंधर पंजाब
पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बाद रहे तनाव को ध्यान रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल(नागरिक सुरक्षा अभ्यास ) करने का आदेश दिया है।
:7 मई को मॉक ड्रिल के समय
1:हवेली हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
2:हमले के समय नागरिकों को खुद की सुरक्षा की ट्रेनिंग कीजे गई।
3:मॉकड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाए गा।
4:महापुराण ठिकानों को हमले कहा वक्त सौंपना ।
5:लोगो को जग खाली करने और सुरक्षित जग पर जाने की ट्रेनिंग जी जय गई।
पंजाब के 20 जिलों का नाम भी इस मॉकड्रिल मेह है ।
अमृतसर
भटिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
आदमपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
पठानकोट
बरनाला
भाखड़ा नंगल
हलवारा
कोटकपूर
बतला
मोहाली
अबोहर
पंजाब के इन जिलों मेह वाले सायरन और बावजूद की ट्रेनिंग दी जाए गी।