थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना क्षेत्र निवासी 6 बड़े अपराधी हुए जिलाबदर

खबर सहारनपुर से

थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना क्षेत्र निवासी 6 बड़े अपराधी हुए जिलाबदर

जिला मैजिस्ट्रेट-सहारनपुर द्वारा 6 गैंगस्टरो को यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत दिखाया बाहर का रास्ता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर कुख्यात अपराधियो पर जबरदस्त कार्रवाई

जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा सागर,मौहम्मद आफताब एवम सन्नी उर्फ दिग्विजय सहित 6 कुख्यात अपराधियो को किया जिले से निष्कासित

सभी को दोषी करार देते हुए यूपी गुंडा एक्ट -3 के तहत की बड़ी कार्रवाई,
इस समय जनपद सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा गैंगस्टर एक्ट में लिप्त अभियुक्तों पर जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है,और यही नही उन्हें जनपद की सीमाओं से यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिलाबदर भी किया जा रहा है।कल देर शाम भी जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जनपद के छह गैंगेंस्टरो पर यूपी गुंडा एक्ट-3 की कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया।छह माह के लिए जिलाबदर होने वाले कुख्यात अपराधियो में सागर पुत्र मनोज,सन्नी उर्फ दिग्विजय,विशु उर्फ विश्ववाजीत पुत्र अरविंद उर्फ दलजीत सिंह,दीपक उर्फ कान्हा पुत्र मान सिंह चारों ही निवासी ग्राम रायपुर थाना सरसावा,मौहम्मद आफताब पुत्र इकबाल निवासी पीर वाली गली थाना मण्डी एवम रोहित उर्फ सुधीर पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव दौलतपुर थाना चिलकाना शामिल हैं।और साथ ही साथ सभी अभियुक्तो को जिला मैजिस्ट्रेट के यह भी आदेश है,कि जिलाबदर किए गये सभी अभियुक्त केवल अपनी नियत तारिख के दौरान ही जनपद की सीमाओं में प्रवेश कर सकते

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment