थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार कपिल कुमार की रही जबरदस्त पेरवी

न्यायालय समाचार,

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार कपिल कुमार की रही जबरदस्त पेरवी

एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है धड़ाधड़ सजा

डकैती एवम हत्या के प्रयास के मामले मे 3 अभियुक्तों को हुई सजा तथा लगा जुर्माना, अभियुक्ता जमीला हुई दोषमुक्त

अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी देवी दयाल शर्मा एवम विवेचक उपनिरीक्षक पंकज कुमार का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2016 मे कस्बा देवबंद क्षेत्र में डकैती एवम हत्या के प्रयास के मामले में 3 अभियुक्तों को 7 साल कारावास की सुनाई सजा तथा लगा 45 हजार रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि वादी साकिब पुत्र अब्दुल हसन निवासी कस्बा देवबंद ने आबाद पुत्र कल्लू,इरशाद पुत्र कल्लू इमरान पुत्र हनीफ एवम श्रीमति जमीला पत्नी कल्लू सभी निवासी मौहल्ला बेरियान अड्डा द्वारा वादी के भतीजे के ट्रक में घुसकर लूटपाट करना तथा जान से मार डालने की नियत से फायर करने के एक मामले में महिला सहित सभी चारों अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 21-12-2016 को आईपीसी की धारा 393/307 व 504 के तहत एक मुकदमा थाना देवबंद मे पंजीकृत कराया गया था।जिस मामले में पुलिस ने अपनी जांच के बाद सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 8 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय एडीजे-देवबंद जनपद सहारनपुर द्वारा अभियुक्त आबाद,इरशाद एवम इमरान को कल देर शाम आईपीसी की धारा 393/307 एवम 504 में दोषी मानते हुए 7 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 45000 रूपए का अर्थदंड,जबकि अभियुक्ता श्रीमति जमीला को माननीय न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया।अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार कपिल कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी देवी दयाल शर्मा,विवेचक एवम उपनिरीक्षक पंकज कुमार का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment