
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र
जिला-कांकेर (छ.ग) परलकोट में नकली खाद और बीच के अत्यधिक मात्रा में विक्रय के करण किसानों को निकट भविष्य में बड़े समस्याओं का सामना करना पड़ेगा एवं कुछ समय पूर्व ग्राम मायापुर पी. व्ही 26 में 150 बोरी नकली खाद अज्ञात लोगों के द्वारा फेंका गया। वर्तमान समय में धन-खरीदी केंद्र में किसानों से सूक्ति के नाम से अधिक धान लिया जा रहा हैं जिसके संदर्भ में प्रांतीय बैठक मैं उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी भैया जी के साथ जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार नागेश एवं जिला मंत्री डॉ सुमित दास जी विशेष चर्चा किये। एवं आगे के लिए रणनीति भी तैयार किया गया जिससे निकट भविष्य में किसानों को ठगी का शिकार न होना पड़े।