जम्प की राज्यस्तरीय कार्यशाला एवं पत्रकार सम्मान समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न

गुना। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जेयूएमपी) का रविवार को राज्यस्तरीय कार्यशाला और पत्रकार सम्मान समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर के कलमकार शामिल हुए जिन्होंने एक मंच पर पत्रकारिता और राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण विषय पर संवाद किया। पत्रकारिता के एक से बढक़र एक धुरंधरों ने पत्रकारिता जगत पर हमलों की चिंता व्यक्त की। इस गरिमामय आयोजन में प्रदेश के 300 से अधिक पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु भारतीय पत्रकारिता में राष्ट्रवाद विषय पर प्रमुख हस्तियों और विद्वानों ने चर्चा की। यह आयोजन निश्चित ही पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने हेतु नए आयाम खोलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जम्प के प्रांतीय अध्यक्ष और साधना न्यूज के चैनल हेड डॉ. अरुण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा टीवी के पूर्व संस्थापक कार्यकारी निर्देशक राजेश बादल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना, राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी और मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आरोन में हुए पत्रकारों के इस महाकुंभ से प्रदेशभर के पत्रकारों को एक नई परंपरा के रूप में दायित्वों का निर्वाहन स्थापित करेगा। उल्लेखनीय है कि आरोन के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मुकेश सक्सेना की स्मृति में विशेष पत्रकारिता पुरस्कार स्थानीय पत्रकार श्याम टंडेल को दिया गया है। मंच से उनकी याद में इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष करने का जिक्र किया है।

*देखते ही बन रही थी आयोजन स्थल की भव्यता*

यह भव्य आयोजन पीएन ग्रुप गुना के वरिष्ठ समाज सेवी प्रेमनारायण राठौर (भजन सेठ) के श्रीराम मैरिज गार्डन आरोन में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। आयोजन समिति ने सुदूर अंचलों से आने वाले पत्रकारों के लिए एक दिन पूर्व से ही ठहरने की विशेष व्यवस्था की थी। सुबह होते ही पत्रकारों का जमाबड़ा शुरू हो गया जहां आयोजन स्थल की भव्यता देखते ही बन रही थी। क्योंकि इसमें एक विशेषता ये थी कि सभी पत्रकारों को पगड़ी बांधने की विशेषता थी जिसके चलते यह व्यवस्थ आकर्षण का केन्द्र बिंदु रही। निश्चित तौर पर इस कार्यशाला और सम्मान समारोह से पत्रकारिता जगत को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

*हर एक पत्रकार ने की कार्यक्रम की प्रशंसा*

कार्यक्रम में जम्प के पदाधिकारी और सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना को पदाधिकारियों ने फलों से तोलकर स्वागत सम्मान किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पत्रकारों के सम्मान के साथ-साथ पत्रकार जगत की एकजुटता और संवाद को बढ़ावा देने के लिए रखा गया। जिसमें प्रदेशभर के पत्रकारों को एक परिवार के रूप में जोडऩे का प्रयास किया गया। आपको बता दें कि बेहद सफल आयोजन के लिए वहां मौजूद हर एक सख्श ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तो वहीं दूसरी ओर खाने में ज्वार बांटी और ज्वार की रोटी के साथ चना छोला सहित तमाम व्यंजनों के चलते मंच पर भी खाने का बार-बार जिक्र हुआ।

*बधाई की पात्र है आरोन जिला इकाई की पूरी टीम*

शानदार तरीके से सम्पन्न हुए इस आयोजन में लोगों ने बहुत ही खुशी का अनुभव किया। यह गरीमामयी कार्यक्रम जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश की गुना जिला इकाई द्वारा आयोजित किया गया। जंप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरूण सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना और जिला इकाई के अध्यक्ष सेवाभावी अंसार खान, जिला उपाध्यक्ष मनोजलाल अहिरवार, महासचिव हेमराज जाटव, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शाक्य, आरोन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जैन, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजीव जैन, कृष्णा त्यागी, किशन कश्यप, गोलू सेन आदि समस्त जम्प की जिला गुना इकाई की पूरी टीम ने लगातार मेहनत की जिसकी बदौलत हम सब एक मंच पर एकतित्र हुए वह वांकई बधाई की पात्र हैं।

________

✍ जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट ✍

Leave a Comment