महाविकास आघाडी के उमेदवार रविकांत बोपचे प्रचार मे आगे निकल गये महायुती के उमेदवार से
मतदाताओ के अनुमान से महाविकास आघाडी के उमेदवार जीत का पर्चम लहरायेंगे
घर घर जा कर मतदाताओ का ले रहे आशीर्वाद
तिरोडा – तिरोडा गोरेगाव विधानसभा मे महाविकास आघाडी के उमेदवार रविकांत बोपचे और महायुती के उमेदवार विजय रहांगडाले इनके बीच काटे कीं टक्कर देखणे को मिल रही है, दोनो ही उमेदवार जोर अजमाईश कर रहे है,
विजय रहांगडाले 10 साल से यहाँ विधायक है उन्होने 5 साल पहले रविकांत बोपचे को कुछ मतो के अंतर से हराकर चुनाव मे जीत हासील कीं थी, लेकिन इसबार महाविकास आघाडी के उमेदवार रविकांत बोपचे कोई भी कसर बाकी रखना नही चाहते है वे जी जान से रात दिन अपने विधानसभा मे प्रचार कर रहे है और उनको मतदाताओ का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. रविकांत बोपचे महायुती के उमेदवार विजय रहांगडाले से प्रचार मे आगे निकल चुके है, तिरोडा विधानसभा मे महाविकास आघाडी को अच्छी खासी बडत देखणे को मिल रही है, मतदाताओ के अनुमान से इस विधानसभा चुनाव मे महाविकास आघाडी जीत का पर्चम लहराने मे कामयब होगी.
प्रवीण शेंडे
ब्युरो चीफ गोंदिया