
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विद्यालयीन शिक्षा अहम:- कमिश्नर
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
जोन स्तरीय सह अकादमिक गतिविधि प्रतियोगिता सम्पन्न
….
दो दिवसीय जोन स्तरीय सह अकादमिक गतिविधि प्रतियोगिता का समापन संभागीय मुख्यालय शहडोल के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शहडोल परिसर में किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने कहा है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विद्यालय की शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। विद्यालय में प्राप्त शिक्षा न केवल छात्रों को ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि उन्हें जीवन के लिए आवश्यक कौशल और मूल्यों को भी सिखाती है।कमिश्नर ने कहा कि विद्यालय की शिक्षा छात्रों को अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्राप्त शिक्षा छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को विकसित करने में मदद करती है, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं। कमिश्नर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जितनी अच्छी हमारी शिक्षा होगी उतना ही अच्छा हमारा भविष्य होगा, कोई भी कार्य करे उसे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे तो अवश्य ही देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे। कमिश्नर ने जोन स्तरीय सह अकादमिक गतिविधि प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
गौरतलब है कि जोन स्तरीय सह अकादमिक गतिविधि प्रतियोगिता 10 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया जिसमे कबड्डी, गोला फेंक, कैरम,दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डाइट आर.एस. गौतम, सहायक संचालक खेल रईस अहमद सहित खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित थे।