
अनियंत्रित ब्लास्टिंग से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी ,उपजिलाधिकारी ने ब्लास्टिंग लगाई रोक
कंपनी द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर लगी
दुद्धी सोनभद्र ।तहसील क्षेत्र के जाताजुआ और बघमंधवा टोले में अनियंत्रित ब्लास्टिंग से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खदानों में लगातार हो रहे तेज धमाकों से घरों की दीवारों में दरारें आ रही हैं और खेतों और घरों के आसपास भारी पत्थर गिर रहे हैं, जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है।
उपजिलाधिकारी ने इलाके का निरीक्षण किया और खनन कंपनी को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। लेकिन कंपनी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिसके बाद उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने तत्काल ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी।
जांच में पता चला कि यह खनन कार्य “लाइफ मैप बिल्डर्स” नामक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके डायरेक्टर अजय कुमार सिंह हैं। प्रशासन ने कंपनी की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है और दो-तीन दिनों में ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह