खबर सहारनपुर से
लूट चोरी की घटनाओं से दहला बेहट क्षेत्र
थाना बेहट क्षेत्र में चोर लूटेरो का जबरदस्त आंतक,चोर लूटेरे मस्त-पुलिस पस्त
कादरपुर गांव में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर दिया था लूट की घटना को अंजाम,3 लूट की घटनाओं में से एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई बेहट पुलिस
बेहट क्षेत्र में हर दिन हो रही चोरी लूट की घटनाओं को भी रोकने में थाना प्रभारी सतेन्द्र प्रकाश सिंह के सभी हथकंडे फेल
लूट का शिकार गांव कादरपुर निवासी पीड़ित परिवार तक से मिल चुके हैं,डीआईजी,एसएसपी एवम एसपी देहात
थाना देहात कोतवाली में अपनी तैनाती के दौरान वसीम एवम हमीद हत्याकांड सहित पेंडिंग पड़े अनगिनत मामलों को खोलने में भी असमर्थ रहे इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश सिंह
थाना बेहट क्षेत्र में चोर लूटेरों का जबरदस्त आंतक।कहते हैं ना,चोर-लूटेरे मस्त,पुलिस पस्त ऐसा ही नजारा आजकल थाना बेहट क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है,जहां पर बढ़ती लूट एवम चोरी की घटनाओं से कस्बा बेहट व ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।आपको बता दें,कि कस्बा बेहट में हो रही बेइंतहा लूट एवम चोरी की घटनाओं को रोक पाने में बेहट इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश सिंह के सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं,जिससे क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त है।अभी हाल ही मे कुछ अज्ञात लूटेरों द्वारा कादरपुर गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था,जिस घटना को लेकर डीआईजी,एसएसपी एवम एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ गांव कादरपुर पंहुचे तथा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द ही इस लूट की घटना के खुलासे का आश्वासन भी दिया।आपको यह भी बता दें,कि बेहट इंस्पेक्टर एसपी सिंह के रहते बेहट क्षेत्र में यह तीसरी लूट की घटना है,जिनके खुलासे पुलिस आज तक नहीं कर पाई।चोरी एवम लूट की घटनाओं को लेकर बेहट क्षेत्र की जनता दहशत का माहौल है।आपको यह भी बता दें,कि पुलिस के झमेलों से बचने तक लिए कुछ ग्रामीण तो ऐसे स्थित है,जो खुद के यहां हुई चोरी की घटना तक की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में भी जाने से कतराते हैं।बेहट क्षेत्र में बढ़ती चोरी लूट की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है,कि चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी सतेन्द्र प्रकाश सिंह के सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं,और बदमाश अपना काम तेजी के साथ कर रहे हैं।आपको यह भी बता दें,कि इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश सिंह थाना देहात कोतवाली में अपनी तैनाती के दौरान बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोक पाने में भी असमर्थ रहे।थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में ततारपुर निवासी ट्रक चालक वसीम एवम ई-रिक्शा चालक हमीद हत्याकांड की गुत्थी तक को नहीं सुलझा पाए सतेन्द्र प्रकाश सिंह।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़