सहारनपुर मंडल की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया
जिला कबड्डी एसोसिएशन ने सहारनपुर मंडल की विजेता टीम का किया भव्य स्वागत किया
तल्हेडी बुजुर्ग वाराणसी में आयोजित समन्वय जूनियर कबड्डी स्टेट प्रतियोगिता में सहारनपुर की टीम ने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया, प्रतियोगिता विजेता बनने पर कब्बड्डी एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया है।
मंगलवार को जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव और चन्देना कोली निवासी निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह वाराणसी में जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे प्रदेश की विभिन्न टीमों के साथ सहारनपुर मंडल की टीम ने भी प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में खेलते हुए सहारनपुर की टीम ने उच्च प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में मुरादाबाद मंडल की टीम को शिकस्त दी।जिसके पश्चात फाइनल में मेरठ मंडल की टीम ने सहारनपुर टीम को कड़ी चुनौती दी लेकिन सहारनपुर मंडल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर अपना वर्चस्व स्थापित कर सहारनपुर का नाम रोशन किया है। इस दौरान जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष इशांत चौधरी और सचिव निशांत कुमार ने कब्बड्डी टीम का सहारनपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता विजेता सहारनपुर मंडल की टीम से कई खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप में किया गया है। जिसको लेकर कब्बड्डी एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर टीम के कोच संजीव कुमार, टीम मैनेजर सुनील कुमार और जिला कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़