परलकोट क्षेत्र मै श्री श्री हरिचांद मेला वाषिर्क उत्सव

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर पखांजूर। परलकोट क्षेत्र जो कि छत्तीसगढ का एक जाना माना क्षेत्र है परलकोट क्षेत्र एक जलाशय क्षेत्र के नाम से भी प्रसिद्ध है श्री श्री हरिचांद मेला प्रति वर्ष की तरफ डोल बाजा के साथ मनाया जा रहा है , मेला के अनेको समुदाय के हजारो लोग देखने जाते है एवं उत्सव मै उपस्थित होकर हरिचांद मेला को सफलतापूर्वक संपन्न करते है एवं सभी भक्तो के लिए प्रसाद का भी व्यवस्था किया जाता है एंव सभी सम्प्रदाय के लोग भी प्रसाद को ग्रहण करते है एंव मेला का आनंद लेते है परलकोट क्षेत्र मे बंगाली 133 गांव है हर गांव मै हरिचांद समुदाय के लोग रहते है और हर गांव से डोल बाजा के साथ मेला मै उपस्थित होकर मेला को सफलतापूर्वक बनाते हे महाराष्ट्र राज्य से भी हरिचांद भक्त भी अधिक सख्या मै उपस्थित होते है ,

Leave a Comment

20:21