भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय मंत्रियों की बैठक संपन्न हुई
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
कन्नौद :भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्रियों की बैठक अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष माननीय जुगल किशोर जी मिश्र अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र जी पालीवाल क्षेत्रसंगठनमंत्री महेश जी चौधरी प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी माहेश्वरी के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें भारतीय किसान संघ में वित्तीय प्रबंधन कार्यालय प्रबंधन संबंधित विभिन्न सत्रों में जिलेवार बातचीत हुई। भारतीय किसान संघ किसानों के बीच में चलने वाला अपने स्वयं कार्य कर्ताओं के समर्पण से चलता है श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय किसान संघ का काम सिर्फ आंदोलन करना नहीं है आंदोलन हमारी समस्याओं का समाधान का माध्यम हो सकता है आपने कहा किस को प्रेरित और जागरूक करना हमारा काम किसान संगठित हो, किसान जागरूक हो, किसान प्रशिक्षित हो यही मूल काम अपना है इस अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष शांतिलाल जी शर्मा प्रांत कार्यालय मंत्री सीताराम जी प्रजापत जिला कोषाध्यक्ष झवर सिंह पवार जी,खरगोन, जयसिंह जी चौहान बड़वानी, राजेशसिंह जी सोलंकी उज्जैन, केदारमल पाटीदार देवास, राधेश्याम जी बड़गोता धार, सुरेशचंद्र पाटीदार मनावर, गजेंद्रसिंह जी सिसोदिया कन्नौद, धर्मेंद्र जी चौधरी इंदौर साथ ही जिला कार्यालय मंत्री लाखनसिंह जी राठौर कन्नौद, भवानीराम जी धाकड़ गरोठ, गोपाल जी धार, जगदीश जी मनावर, प्रीतिपाल सिंह जी देवड़ा मंदसौर उपस्थित रहे।