खबर सहारनपुर के थानों से
थाना बेहट एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों को मिली बड़ी कामयाबी
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,जिलाबदर बदमाश धर्मवीर छापेमारी के दौरान अपने ही घर से गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कामयाबी,एक तमंचा धारी बदमाश अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,स्मेक तस्करी करने वाला मानकमऊ बिजली घर के पास से गिरफ्तार,13 ग्राम अवैध स्मेक बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाना बेहट की कमान सम्हालते ही अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हे लोहे के चने चबाने वाले एवम पेंडिंग पड़े मामलो के धड़ाधड़ खुलासे कर वारंटी/वांछितो को जेल की हवा खिलाने वाले *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की पुलिस टीमों को एक बार फिर दो मामलों मिली बड़ी कामयाबी।एक जिलाबदर व एक नशा तस्कर हुए गिरफ्तार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले जिलाबदर बदमाश धर्मवीर पुत्र गुल्लू निवासी ग्राम रवासोली को उसके घर से छापेमारी के दौरान काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया।आपको यह भी बता दें,कि उक्त बदमाश को माननीय न्यायालय जिलाधिकारी द्वारा गुंडा अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया था,बावजूद इसके धर्मवीर अपने ही घर पर रह रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की पुलिस टीम ने दबिश के दौरान पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव मुर्तजापुर के पास से एक ऐसे तमंचा धारी बदमाश साकिर पुत्र असगर निवासी इन्द्रा कालोनी क़स्बा बेहट को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया,जिसको दिखाकर यह बदमाश भोले भाले लोगों को डरा धमकाने का काम किया करता था।जिसे इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने इस अवैध देशी व कारतूस के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मानकमऊ बिजली घर के पास से एक स्मेक तस्कर गय्यूर पुत्र साहुद निवासी कस्बा मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर को 13 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि यह नशा कारोबारी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़