मंदिर मेला जमीन लिए गवाह देने आए 13 गांव के हजारों महिला पुरुष समाहरणालय पहुंचे

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

मंदिर मेला जमीन लिए गवाह देने आए 13 गांव के हजारों महिला पुरुष समाहरणालय पहुंचे ।

हजारीबाग : शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर जमीन की डीसी कोर्ट मे शरदेंदु नीरज पिता जय गोविंद प्रसाद पता पीटीसी चौक लेन नंबर 1 थाना कोर्रा जिला हजारीबाग के द्वारा ग्रामीणों पर मंदिर मेला जमीन को हड़पने के लिए डीसी कोर्ट मे 68/24 वाद चलाए थे उसका आज 3 जनवरी का तारीख था इसमें 19 लोगो पर झूठा वाद चलाया गया है सभी ग्रामीणों का कहना है की ये लोग पर झूठा केस किया गया है यहां 13 गांव का मेला 150 वर्षो से लगता आ रहा है और 2 एकड़ मंदिर मेला के लिए पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई थी उसी मंदिर मेला जमीन पर

अलग-अलग कैसे अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा झूठा केस ग्रामीण पर किया जा रहा है इसके लिए आज को गवाह के रूप मे 13 गांव से 300 – 400 लोग पहुंचे थे लेकिन आज डीसी कोर्ट नही होने के कारण सभी ग्रामीण निराश हो कर अपना अपना घर वापस चले गए , और सभी ग्रामीणों का कहना था कि यह मंदिर मेला का जमीन है और हम लोग अपने आस्था के लिए आए हुए हैं सभी ग्रामीणों ने जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की आज सभी ग्रामीण अपना काम धाम छोड़कर के आए हुए थे ।

यहां पर 13 गांव- बैहरी ,सखिया गुड़वा ,ओरिया ,सीतागढ़ कानी मुंडवार बेलामुंडवार ,चानो अमृत नगर,सिंघानी , वीरवीर, जुलजूल, दुग्धा, के लोग पहुंचे थे विभिन्न गांव से लगभग 300- 400 महिला पुरुष शामिल हुए बता दे की बैहरी सखीया शिव मंदिर रामनवमी मेला दुर्गा पूजा मेला व अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम हेतु पूर्वजों द्वारा 2 एकड़ मंदिर के लिए छोड़ी गई थी और लगभग वर्षो से मेला 13 गांव का रामनवमी मेला लगता आ रहा है यहां से हजारीबाग में रामनवमी मेला की शुरुआत सर्वप्रथम यहां से हुई यहां की रामनवमी इंटरनेशनल है यहां 13 गांव के अलावा हजारीबाग और पूरे झारखंड के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था है , इस मंदिर मेला जमीन को पूर्व में माननीय मुंशीफ कोर्ट, एसडीओ कोर्ट ,जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट के द्वारा भी दो एकड़ मंदिर जमीन को सहि पाया और मजिस्ट्रेट जांच में भी मंदिर मेला जमीन को धार्मिक और सार्वजनिक को सही पाए परंतु 2019 से मंदिर मेला जमीन पर भूमाफियाओं की नजर गई और 2 एकड़ मंदिर मेला जमीन की खरीद बिक्री भूमाफियाओं के द्वारा करने लगे मंदिर मेला जमीन को खरीद बिक्री अवैध कब्जा और हड़पने के उद्देश्य से निर्दोष ग्रामीणों पर एक ही जमीन पर अलग-अलग कोर्ट मे झूठा वाद चला रहे है भूमाफियाओं के द्वारा इस खरीद बिक्री के खेल में बहुत से भू माफिया शामिल हैं और सभी भू माफिया मिली भगत और षडयंत्र कर झूठा वाद चला रहें है , आज विभिन्न गांव से गवाह के रूप मे आए हुवे थे गोपाल शिवांगन शिव मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप मिस्त्री सचिव जानकी महतो उपाध्यक्ष पूरन महतो एवं विजय पासवान , लक्ष्मण ठाकुर सुखलाल महतो शुक्र महतो अरुण यादव सुभाष यादव अजय कुमार पप्पू कुमार भुवनेश्वर प्रसाद द्वारिका प्रसाद लक्ष्मण महतो लालमन महतो लखन राम सागर शर्मा बेनी प्रसाद गोपाल कुमार संतोष कुमार भारत कुमार दिलचंद महतो दिनेश महतो मुकेश कुमार रूपलाल महतो मंटू राणा प्रकाश कुमार बालेश्वर महतो दिलीप कुमार भुनेश्वर राम रविंद्र कुमार राजेंद्र कुमार देव प्रसाद पवन कुमार पप्पू , मंटू राणा छोटन महतो जामनी देवी लीलावती देवी हेमंती देवी पूनिया देवी मंजू देवी कपूर देवी इंदु देवी किरण देवी खेमानी देवी ललिता देवी रीना देवी लीला देवी जयंती देवी बजनी देवी रेणु देवी बसंती देवी आकाश कुमार उर्मिला मोसमात रेशमी देवी समरी देवी कुंती देवी गुड़िया देवी एवं समस्त ग्रामीण शामिल महिला पुरुष शामिल हुए

Leave a Comment