जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने किया कंदवा हत्याकांड का खुलासा

टीकमगढ़

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने किया कंदवा हत्याकांड का खुलास

24 घण्टे के अंदर एसपी मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु बनाई गई थी 04 पुलिस टीमें

दिनांक 31.12.2024 की रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कंदवा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है उक्त सूचना पर एसडीओपी जतारा एवं थाना प्रभारी जतारा मय बल के ग्राम कंदवा पहुंचे। मृतक की पुत्री द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम के किशोरी अहिरवार एवं उसके लङके पुष्पेन्द्र अरविन्द एवं सबसे छोटे लङके ने पैसे के लेन देन के विवाद पर कुल्हाडी डंडो से इसके पिता भज्जू उर्फ भगवानदास पिता लल्लिया वंशकार उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है पुत्री की रिपोर्ट पर थाना जतारा में अपराध धारा 103(1),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। मौके पर एफएसएल टीम को पहुंचने हेतु बताया गया।

*वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन*
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा इस गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई ।
*पुलिस कार्यवाही*
गठित पुलिस टीम द्वारा घटित गंभीर अपराध हत्या के आरोपियों को मुखबिर एवं साइबर सेल की सहायता से कड़ी मेहनत लगन से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं लाठी डंडा जप्त किये गये है।

*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण*
1.किशोरी अहिरवार पिता खङिया अहिरवार उम्र 50 वर्ष
2. पुष्पेन्द्र पिता किशोरी अहिरवार उम्र 21
3. अरविन्द पिता किशोरी अहिरवार उम्र 19 वर्ष एवं एक नाबालिग सभी निवासीयान ग्राम कंदवा थाना जतारा को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी० अरविन्द सिंह दांगी, उप निरीक्षक संदीप चौधरी, उनि० एन.एस. ठाकुर, उनि० मयंक नगाइच, उनि० आकाश रूसिया चौकी कनेरा, रहमान, बालकिशन, नरेन्द्र, पुष्पेन्द्र शर्मा, राघवेन्द्र, मनोज सविता, राजवीर, राम दीक्षित, शिवदयाल बघेल, जितेन्द्र, प्रान्जुल गुप्ता एवं कनेरा पुलिस चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment