
खबर सहारनपुर से
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े झपटमार गिरोह के 3 सदस्य
पकड़े गए इस लूटेरे गैंग के सदस्यो से सीजशुदा बाईक,मोबाइल,पर्स,पेन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड एवम नकदी की बरामद
इन तीनों के विरुद्ध थाना सदर बाजार,थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी,कोतवाली नगर एवम थाना जनकपुरी में बेंइताह मुकद्दमे पंजीकृत है
इन तीनों शातिर लूटेरों की गिरफ्तारी एसबीडी अस्पताल के पीछे स्थित ट्यूबवैल के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी के बाद की गई
बाईकों से महिलाओं का पीछा करते हुए,पर्स छिनकर मिनटों में उड़न छू हो जाते थे यह शातिर लूटेरे
थाना सदर बाजार, कोतवाली नगर,थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना जनकपुरी एवम कोतवाली नगर क्षेत्र में बड़ी से बडी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर उड़न छू होने वाले तीन शातिर लूटेरों को आज थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने जिला चिकित्सालय के पीछे घेराबंदी के दौरान लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि गोपाल नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर निवासी एक महिला श्रीमति उमा विश्वकर्मा ने थाना जनकपुरी में एक तहरीर देते थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर को बताया,कि कुछ अज्ञात युवक वादियां का बैग छिनकर फरार हो गए,जिसमें नकदी एवम अन्य सामान था।जैसे ही महिला से बैग छिनने का यह मामला एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करने के निर्देश इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर को दे डाले।इस मामले को इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर ने गम्भीरता से लेते हुए दो पुलिस टीमों का गठन कर झपटमार गिरोह की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चेकिंग में जुट गए।आज सुबह चैकिंग कर रही इंस्पेक्टर जनकपुरी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम को सूचना मिली,कि शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले झपटमार गिरोह के सदस्य जिला चिकित्सालय के पीछे वाली सड़क से गुजरने वाले हैं। इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर जाकर अपना मोर्चा सम्भाल लिया जैसे सामने से आ रही एक बाईक पर सवार तीन युवकों को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो इन तीनों बदमाशों ने अपनी बाईक और तेज दौड़ा दी,जिनका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए तीनो शातिर लूटेरो आदिल पुत्र मौहम्मद चांद निवासी संजय विहार कालोनी बेहट रोड थाना मण्डी,उस्मान उर्फ चांद पुत्र कालू अहमद निवासी रहमानी चौक थाना देहात कोतवाली एवम शोएब उर्फ टोरू पुत्र नाजिम निवासी रहमानी चौक,हाल पता जनपद हरिद्वार उत्तराखंड की बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।सूचना पर इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर भी मोजूद रहे।जिनके पास से महिला से लूटा हुआ पर्स,मोबाइल फोन,वोटर आई डी कार्ड,पेन कार्ड एवम शीजसुदा बाईक भी बरामद कर ली है।और इनके अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आपको बता दिया जाए,तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।इस झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर के अलावा उपनिरीक्षक यशपाल सोम व अन्य पुलिस टीम भी मौजूद रही।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़