हजारीबाग में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग

हजारीबाग में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

हजारीबाग:बसपा भूतपूर्व विधायक प्रत्याषी अभिषेक कुमार क्रतिकारी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर क‍िए गए बयान पर अम‍ित शाह को आड़े हाथों लि‍या। उन्‍होंने कहा क‍ि गृहमंत्री को अपना बयान जल्‍दी वापस लेकर पश्‍चाताप करना चाहिए। अमि‍त शाह के बयान से बाबा साहब की गरिमा व अस्तित्व को काफी ठेस पहुंची है। इससे अनुयायियों में काफी नाराजगी है। गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कियाजिला प्रभारी जिला प्रभारी चतुर्भुज नंदा शेखर सिंह संतोष रविदास प्रदेश सचिव बसंत रविदास उर्फ उत्तम कुमार अभिषेक कुमार शीला देवी इंद्रदेव पासवान अंजली कुमारी भारती देवी आरती देवी धनंजय पांडे सुनीता देवी सूरज कुमार गोविंद रविदास सरजू रविदास हीरो रवि किशोर रविदास उमेश रवि

Leave a Comment