ईरगा पंचायत में पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण आईएएस दारू

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज।
हजारीबाग

ईरगा पंचायत में पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण आईएएस दारू

हजारीबाग/दारू: दारू प्रखंड के ईरगा में प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेश बारांगे द्वार और हारून राशिद एवं एमओ आशीष कुमार ने पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण। जन वितरण प्रणाली दुकान में जाकर प्रत्येक समस्या से रूबरू हुए। जन वितरण प्रणाली दुकान में सबसे ज्यादा समस्या सर्वर को लेकर रहा। और जन वितरण प्रणाली दुकान में दुकानदार द्वारा कितना राशन का वितरण किया गया है उसका ब्यौरा लिए। राशन कार्ड में ई- केवाईसी (E- KYC) में भी सर्वर प्रॉब्लम हो रहा है। समस्या सुनने के बाद लोकेश बारांगे द्वार और हारून रशीद ने कार्डधारियों को आश्वासन दिया कि केवाईसी (E- KYC) करने के तारीख को बढ़ा दिया गया है। जन वितरण प्रणाली दुकान के सारे दुकानदार को कई निर्देश भी दिए। जिससे की लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Comment