बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल झुमरा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कमाल

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।

बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल झुमरा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कमाल

हजारीबाग/दारू: बच्चों के लिए पढ़ाई तो जरूरी होती ही है। लेकिन साथ में उनके मनोविकास के लिए स्कूल में तरह-तरह के विज्ञान प्रदर्शनी प्रोग्राम होना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसी को देखते हुए। बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल झुमरा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कमाल। छात्र अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कक्षा वन से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने तरह-तरह चीज बनाकर प्रस्तुत किया है। बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल के प्रिंसिपल बबीता राणा ने बतलाई की विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य था कि लोगों को जागरूक करना और हम लोग विज्ञान का उपयोग करके कैसे क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इसमें हमारे छात्रों का मेहनत है ही साथ-साथ में शिक्षकों का भी मेहनत है। और साथ ही साथ सारे छात्र के परिजन का सहयोग है। इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा भी निखर कर सामने आता है। और छात्र दिन प्रतिदिन और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में कई शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया बिरसा मेमोरियल के प्रिंसिपल बबीता राणा, निशि राणा, उदित कुमार, आदित्य विश्वकर्मा, शंकर पांडे, देवसागर राणा, रंजीत कुमार,और सपना कुमारी ने सभी छात्रों को सहयोग किए। विज्ञान प्रदर्शनी जब किया गया। तो सभी छात्र के परिजन और जिनगा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी के पति प्रमोद राम ने भी बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल झुमरा पहुंचकर विज्ञान प्रदर्शनी को देखा और सभी परिजन काफी खुश हुए।

Leave a Comment