प्रतियोगिता: तालुका स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भाटसन स्कूल टीम अंडर 14 में प्रथम
• प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वतीके वायड़ स्थल पर किया गया
• खेल का आयोजन खेल महाकुंभ के तहत किया गया था
•कबड्डी प्रतियोगिता में भाटसन टीम ने मारी बाजी, जिला स्तरीय चयन
ब्यूरो रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज पाटन/गुजरात
खेल महाकुंभ के तहत आज सरस्वती तालुका विस्तृत स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें भाटसन पे सेंटर स्कूल की कबड्डी टीम ने फाइनल जीता। खासकर भाटसन स्कूल में पढ़ने वाली और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में रहने वाली सरस्वती तालुका की लड़कियों ने आज तालुका स्तर पर प्रथम कम प्राप्त कर सबका दिल जीत लिया, पिछले साल भी इस टीम को तालुका स्तर पर पहला नंबर मिला था और इस साल भी इस टीमने प्रथम क्रम प्राप्त कर अपना प्रभुत्व कायम रखा। कोच धनेशभाई परमार ने आभार व्यक्त किया, वहीं आचार्यश्री शैलेशभाई सुथार ने सभी को बधाई दी। शिक्षिका नीलमबेन रावल ने कहा कि खेल महाकुंभ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का बहुत महत्वपूर्ण मंच है, भविष्य में हम जिला स्तर पर भी बेटियों का उत्साह कायम रहे इस दिशा में प्रेत तहसील रहेंगे।